ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखटीमा में दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

खटीमा में दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर के टनकपुर रोड पर दूसरे दिन दोपहर बाद प्रशासन की जेसीबी गरजी। इस दौरान प्रशासन की टीम ने सड़क के एक ओर पहले दिन बचे बहुमंजिली इमारतों पर अभियान चलाया। सड़क में आगे की ओर...

खटीमा में दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 16 Jun 2018 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर रोड पर दूसरे दिन शनिवार को भी प्रशासन की जेसीबी गरजी। इस दौरान प्रशासन की टीम ने बहुमंजिली इमारतों पर अभियान चलाया। वहीं व्यापारी दुकानों के आगे किए अतिक्रमण को स्वयं ही तोड़ते नजर आए। इस दौरान सितारगंज व पीलीभीत रोड से टनकपुर को आने व जाने वाले वाहनों का डायवर्जन किया गया था। वहीं टीम के साथ व्यापारियों की नोंकझोक भी चलती रही। प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार से सितारगंज व टनकपुर रोड पर नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया था। पहले दिन करीब दर्जन भर अतिक्रमण को ढहाया गया। शनिवार को ईद का दिन होने के चलते सुबह अभियान रोका गया लेकिन दोपहर बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। दोपहर को एसडीएम विजयनाथ शुक्ल के नेतृत्व में टीम ने मुख्य चौराहे से बीते रोज बचे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कराई। व्यापारी अतिक्रमण स्वयं हटाने को लेकर एसडीएम से समय मांगते रहे लेकिन एसडीएम ने उनकी एक नहीं सुनी। टीम ने टनकपुर रोड पर बहुमंजिली ग्वालियर सूटिंग, सरदार कलाथ, टॉप शोप, रुपम हौजरी, भाटिया गारमेंटस, बालाजी गारमेंटस, लखनऊ किराना स्टोर आदि इमारतों के अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। अभियान के दौरान व्यापारियों के साथ भी नोंक झोक होते रही। इसके अलावा व्यापारी भी पहले अतिक्रमण हटाने को लेकर एक दूसरे से भिड़ते रहे। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पूर्व नगर में विद्युत आपूर्ति बंद कराई ताकि कोई हादसा न हो। यहां सीओ कमला बिष्ट, कोतवाल कुंवर सिंह रावत, ईओ कमला पाण्डे, एनएच अधिकारी निशांत त्रिपाठी, धर्मवीर सिंह, एसएसआई जगदीश ढकरियाल, बाजार चौकी प्रभारी विनोद फर्त्याल, अनिल उपाध्याय, जेई पवन उप्रेती आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें