ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबहुद्देश्यीय शिविर में बिजली-पानी और सड़क का मुद्दा छाया

बहुद्देश्यीय शिविर में बिजली-पानी और सड़क का मुद्दा छाया

दियूरी राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम निर्मला बिष्ट ने किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग,वन विभाग,राजस्व विभाग,ग्राम विकास विभाग,समाज कल्याण,कृषि...

बहुद्देश्यीय शिविर में बिजली-पानी और सड़क का मुद्दा छाया
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 29 Jan 2020 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

दियूरी गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य, वन, राजस्व, ग्राम विकास, समाज कल्याण, कृषि, पूर्ति, जल संस्थान, ऊर्जा निगम और शिक्षा विभाग सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए। बारिश के बावजूद भी शिविर में 400 से अधिक ग्रामीणों ने शिरकत की।बुधवार को शिविर का शुभारंभ एसडीएम निर्मला बिष्ट ने किया। राजस्व विभाग के स्टॉल पर लोगों ने आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाए। पूर्ति विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर धर्मेंद्र धामी ने कहा ग्रामीणों ने राशन कार्ड ऑनलाइन किए गए। ग्रामीणों को सरकार द्वारा पूर्ति विभाग में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम्य विकास विभाग ने ग्रामीणों ने परिवार रजिस्टर की नकल और जन्म प्रमाण पत्र बनवाये। यहां बीओबी, ग्रामीण बैंक के स्टॉल में खाते खोले गए। दिव्यांग प्रमाणपत्र, आयुष्मान कार्ड आदि की भी जानकारी दी गई। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने लोगों को नए बिजली के कनेक्शन और बिजली के गलत आये बिलों को सही करवाया। बीपीएल को मिलने वाले कनेक्शन की जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर रुद्रपुर से आये किशोर राणा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन के फार्म भरे गए। यहां सांसद प्रतिनिधि साधू सिंह नामधारी, जिपं चंदू मुडेला, प्रकाश पांडेय, नरेंद्र गहतोड़ी, विनोद, मोईनुद्दीन राजस्व उप निरीक्षक आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें