ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरअंतर विश्वविद्यालय बालिका एथलीट प्रतियोगिता का आगाज

अंतर विश्वविद्यालय बालिका एथलीट प्रतियोगिता का आगाज

कुमाऊं विश्वविद्यालय खेल विभाग की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में 45 वीं अंतर विश्वविद्यालय बालिका एथलीट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इसका शुभारंभ कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति...

अंतर विश्वविद्यालय बालिका एथलीट प्रतियोगिता का आगाज
लाइव हिन्दुस्तान टीम, रुद्रपुर Mon, 14 Oct 2019 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं विश्वविद्यालय खेल विभाग की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में 45 वीं अंतर विश्वविद्यालय बालिका एथलीट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इसका शुभारंभ कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वही कुमाऊ महाविद्यालय की 27 टीमों ने मार्च पास्ट के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी। इस दौरान खिलाड़ियों ने 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक सहित कई खेलों में हिस्सा लिया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया कि कुमाऊ स्तर की यह प्रतियोगिता के विजेता टीम को राज्य स्तरीय के बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग करने का मौका मिलेगा। इसकी तैयारियों के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा विभाग सजग है और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्कृष्ट कोचों की तैनाती भी की गई है, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया जा सके।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें