गदरपुर नगर पालिका परिषद की सीमा से सटे सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में लगी केपीएस एनवायरोटेक प्राइवेट कंपनी ने कंपोस्ट पीट के माध्यम से तैयार की गई जैविक कंपोस्ट खाद के निर्माण की जानकारी दी।
रविवार को पालिकाध्यक्ष गुलाम गोस एवं अधिशासी अधिकारी हरिचरण सिंह के नेतृत्व में केपीएस निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रेम नारायण मिश्रा ने बाढ़ नंबर 6 स्थित पार्क में वार्ड वासियों को कंपोस्ट पिट के माध्यम से जैविक कंपोस्ट खाद बनाने के बारे में जानकारी दी। अधिशासी अधिकारी हरिचरण सिंह ने बताया कि नगरपालिका के विभिन्न भागों में इस प्रकार से जन जागरूकता अभियान चलाकर वार्ड वासियों को जैविक कंपोस्ट खाद बनाने की जानकारी दी जायेगी। इस मौके पर सफाई नायक राजेंद्र कुमार, नारायण दत्त तिवारी, हरपाल सिंह, रत्नाकर भारती, एसएन शुक्ला, कुंदन सिंह बिष्ट, मनोज पांडे, पीयूष गोयल, हरीश शर्मा, आकाश कोचर, गोपाल सिंह, मनोज शर्मा, राधा ढिंगड़ा, गायत्री देवी, रंजनी, उषा पांडे, एवं श्वेता अरोरा समेत कई वार्ड वासी मौजूद रहे।