Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरIndian Farmers Union Protest in Kashipur Present 7-point Demands to SDM

किसानों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम के पेशकार को दिया

काशीपुर में भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सात सूत्रीय मांगें पेश की, जिसमें कॉर्पोरेट भगाओ, देश बचाओ शामिल है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 9 Aug 2024 08:03 AM
share Share

काशीपुर, संवाददात। सात सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन उग्राह ने एसडीएम के पेशकार को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने कॉर्पोरेट भगाओ, देश बचाओ की मांग मुख्यता की है। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन उग्राह एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने एसडीएम अभय प्रताप सिंह के न होने पर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उनके पेशकार को दिया। जिसमें उन्होंने मुख्यता सात मांगे रखी हैं। उन सात मांगों में सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी, दिल्ली में हुए आंदोलन के दौरान समझौते को लागू करने, किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत को शहीद का दर्जा देने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड करने, मजदूरों को सम्मानजनक न्यूनतम वेतन देने, विद्युत संशोधन बिल को वापस लेने की मांग की है। इस दौरान हरजिंदर सिंह, गुरमुख सिंह, रणवीर सिंह, अवतार सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमर सिंह, संजय सैनी समेत अन्य किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें