सितारगंज में सरफराज अहमद ने निर्दलीय किया नामांकन
सितारगंज में निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अहमद राजू और उनकी पत्नी रिहाना बानो ने नामांकन कराया। इसके अलावा, शक्तिगढ़ नगर पंचायत में भी निर्दलीय जगदीश सिंह ने नामांकन किया। दोनों स्थानों पर अन्य प्रत्याशी...
सितारगंज। सितारगंज में नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अहमद राजू ने रविवार को नामांकन कराया। उनकी पत्नी रिहाना बानो ने भी नामांकन कराया है। रविवार को आरओ कार्यालय में अध्यक्ष पद के दो निर्दलीय प्रत्याशियों के अलावा 13 वार्डों के 23 सभासद प्रत्याशियों ने भी नामांकन कराया है। निर्दलीय प्रत्याशी सरफराज अहमद ने कहा कि उनके पिता अनवार अहमद दो बार पालिकाध्यक्ष और माता परवीन बेगम एक बार चेयरमैन रहकर सेवा कर चुकी हैं। वह उनके पदचिह्नों पर चलकर जनसेवा के लिए जनता के बीच पहुंचे हैं।
शक्तिगढ़ नगर पंचायत में निर्दलीय जगदीश ने कराया नामांकन
सितारगंज। नगर पंचायत शक्तिगढ़ के लिए निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी जगदीश सिंह ने नामांकन कराया। यहां सभासद पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। सोमवार को कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन करायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।