ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखटीमा में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

खटीमा में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

विकासखंड के विभिन्न हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर्व पर सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति...

खटीमा में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 16 Aug 2018 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासखंड के विभिन्न हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर्व पर सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर कर दिया।

स्वतंत्रता दिवस पर तहसील परिसर में विधायक पुष्कर सिंह धामी, एसडीएम विजयनाथ शुक्ल और कोतवाली में सीओ कमला बिष्ट ने झंडारोहण किया। इधर अल्केमिस्ट पब्लिक स्कूल, थारु राजकीय इंटर कॉलेज, राणा प्रताप इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नोजगे टिवंकल नोजगे हैप्पी, हिन्द, अलक्ष्या, सर्राफ, संस्कार भारती इंटरनेशल, आदि गुरु शंकराचार्य, सिटी कांवेंट, डॉयनेस्टी गुरुकुल एकेडमी छिनकी, ट्रेफोर्ड, गुरुकुल एकेडमी चकरपुर, मदर टेरेसा, सरस्वती शिशु मंदिर, आश्रम पद्धति, ईस्टर फैक्ट्री, राजकीय इंटर कॉलेज विछवा, राजकीय इंटर कॉलेज चकरपुर में प्रभात फेरी निकालकर झंडारोहण किया गया। विद्यालयों में झंडारोहण के बाद स्कूली बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इधर, लांयस क्लब की ओर से मुख्य चौक पर सामूहिक राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। उधर, पूर्व सैनिक संगठन ने भी झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी अस्पताल और कुष्ठ आश्रम में मरीजों को फल वितरित किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें