कबड्डी में हरिद्वार ने ऊधमसिंह नगर को पटखनी दी
रुद्रपुर में 31वीं वाहिनी पीएसी द्वारा तीन दिवसीय प्रादेशिक अंतरजनपदीय पुलिस व वाहिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किया। पहले कबड्डी मैच में हरिद्वार ने ऊधमसिंह नगर को...
रुद्रपुर, संवाददाता। 31वीं वाहिनी पीएसी में गुरुवार को तीन दिवसीय प्रादेशिक अंतरजनपदीय पुलिस व वाहिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किया। प्रतियोगिता का पहला कबड्डी मैच ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार की टीम के बीच खेला गया। इसमें हरिद्वार की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ऊधमसिंह नगर की टीम को पटखनी दी। अंतरजनपदीय पुलिस व वाहिनी प्रतियोगिता में कुल 14 टीम के लगभग 193 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें कबड्डी, जिमानास्टिक, खो-खो के साथ-साथ फेंसिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं की शुरुआत से पहले सभी जिलों के खिलाड़ियों ने अपने जिले का बोर्ड लेकर पैदल मार्च कर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को सलामी दी। इस दौरान डीएम ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। कहा कि यह प्रतियोगिता पुलिस विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इसमें विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को एक मंच पर आने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। इस दौरान स्वतंत्र कुमार सिंह, तपेश कुमार चन्द्र, अविनाश वर्मा, राकेश बिष्ट, गिरीश चन्द्र जोशी, हीरा सिंह जलाल, राधा थापा, खुर्शीद अली, पूरन सिंह बुंगला, महेन्द्र सिंह जीना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।