ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरवीरांगना सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 56 शहीद सैनिकों की विरांगनाओं को किया सम्मानित

वीरांगना सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 56 शहीद सैनिकों की विरांगनाओं को किया सम्मानित

शहीदों के सम्मान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में शहीद सम्मान यात्रा में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के...

वीरांगना सम्मान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 56 शहीद सैनिकों की विरांगनाओं को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 30 Nov 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

खटीमा। संवाददाता

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर जिले की 56 वीरांगनाओं को सम्मानित किया। इस दौरान देहरादून में प्रस्तावित सैन्यधाम निर्माण को राज्य के शहीद सैनिकों, सैनिकों-सैन्य परिवारों के लिये समर्पित करने की बात सीएम ने दोहरायी। कहा कि उत्तराखंड के योद्धाओं ने हमेशा देश की रक्षा में अग्रणी बलिदान दिया है। यह हम सबका दायित्व है कि उनके बलिदान को न सिर्फ याद रखें, बल्कि उनसे प्रेरणा भी लें। सीएम ने इस दौरान वीरांगनाओं को ताम्रपत्र सौंपकर सम्मानित किया।

मंगलवार को जनजाति आईटीआई में वीरांगना सम्मान समारोह की शुरुआत शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन धारण कर की गई। सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से जिले के 56 शहीदों के घरों से ली गयी मिट्टी के कलश को भी यहां दर्शनार्थ रखा गया था। संबोधन में धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है चार धाम वाले राज्य में पांचवां धाम सैन्यधाम बनना चाहिए। इसके तहत 16 नवंबर से राज्य में शहीदों की सम्मान यात्रा चल रही है। कहा कि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इसके लिये सराहनीय प्रयास किया है। सीएम धामी ने कहा कि एक पूर्व सैनिक का पुत्र होने के नाते वह कार्यक्रम में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कहा कि उन्होंने सैनिक की वीरता, उनके परिजनों का संघर्ष भी देखा है। इसके बावजूद देश के स्वाभिमान को बचाने के लिए सैनिक हमेशा तत्पर रहता है। धामी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत हाथों में देश है, अब दुश्मन की गोलाबारी का जवाब देने के लिए सेना को इंतजार नहीं करना पड़ता। पहले के समय में जवाब लेने के लिए कंपनी कमांडर, ब्रिगेड, डिप, कमांड फिर मंत्रालय से पूछकर जवाब दिया जाता था आज गोली का जवाब गोली से दिया जाता है। आज सेना को हर निर्णय लेने की छूट है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें