ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरशांतिपुरी फायरिंग की नए सिरे से जांच

शांतिपुरी फायरिंग की नए सिरे से जांच

-शांतिपुरी नंबर 4 गांधीनगर कोटखर्रा में तीन जनवरी को जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई फायरिंग नंबर 4 गांधीनगर कोटखर्रा में तीन जनवरी को जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई फायरिंग शांतिपुरी। हमारे...

शांतिपुरी फायरिंग की नए सिरे से जांच
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 13 Jan 2019 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

शांतिपुरी-4 गांधीनगर कोटखर्रा में तीन जनवरी को जमीन विवाद की वजह से दो पक्षों में हुई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है।रविवार को एसएसपी वरिंदरजीत सिंह के निर्देश पर सीओ सुरजीत सिंह, पंतनगर कोतवाल संजय पाठक और राजस्व पटवारी खुशाल आर्या ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि जांच चल रही है, जो दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जांच के दौरान मौके पर पहुंचे शांतिपुरी के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से निर्दोषों को एक तरफा फंसाने की जगह वास्तविक दोषियों पर केस दर्ज कर दण्डित करने की मांग की है। रविवार को पुलिस और राजस्व टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर विवादित भूमि में रह रहे दारा सिंह और जस्सा सिंह को तीन दिन में मौके से झोपड़ियां हटाने के निर्देश दिये हैं। यहां सीओ सुरजीत सिंह, कोतवाल पंतनगर संजय पाठक, हल्का पटवारी खुशाल आर्या समेत ग्रामीण ईशवर दानू, उमराव सिंह, राजा टाकुली, शेर सिंह, धीर सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें