ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरशांतिपुरी में गरीबों को रजाई बांटी

शांतिपुरी में गरीबों को रजाई बांटी

शांतिपुरी में मंगलवार को खमियां नंबर दो के पंचायत भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर करीब एक दर्जन गरीबों को ठंड से बचाव करने के लिए नि:शुल्क रजाइयां बांटी...

शांतिपुरी में गरीबों को रजाई बांटी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 17 Dec 2019 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

शांतिपुरी में मंगलवार को खमियां नंबर दो के पंचायत भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर करीब एक दर्जन गरीबों को ठंड से बचाव करने के लिए नि:शुल्क रजाइयां बांटी गयी।क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा ने अपने जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम शांतिपुरी नंबर एक, दो और सत्संग आश्रम के करीब चुनिंदा गरीब परिवारों को ठंड से बचने के लिए अपनी ओर से नि:शुल्क रजाइयों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इससे कड़ाके की ठंड से बचने में गरीबों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे 80 वर्षीय पूर्व सैनिक प्रेम सिंह चौहान ने गरीबों को रजाइयां बांटने के कार्यक्रम को समाज के लिए प्रेरणादायी व गरीब बुजुर्गों के लिए ठंड से राहत देने वाला बताया। इस दौरान प्रधान चंद्रकला कोरंगा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हयात सिंह कोरंगा, उत्तरायणी मेला कमेटी अध्यक्ष इन्दर मेहता, बिशन सिंह कोरंगा, जगदीश जोशी, कलावती आर्या, धनराम, गीता देवी, लक्षमी आर्या, बबली तिवारी, दीपा पाल, मोहिनी देवी, हेमा जोशी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें