अवैध खनन का डटकर विरोध करेंगे : बेहड़
किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ ने प्रशासन पर अवैध खनन की तैयारी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने अवैध खनन को मंजूरी दी, तो वह स्थानीय नागरिकों के साथ विरोध करेंगे।...
किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने आरोप लगाया कि प्रशासन इस वर्ष भी अवैध खनन कराने की व्यापक तैयारियों में जुट गया है। बेहड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह अवैध खनन का डटकर विरोध करेंगे। सोमवार को विधायक कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान तिलकराज बेहड़ ने कहा कि अवैध खनन के कारण पूर्व में दो बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो चुकी है। गौला नदी का स्वरूप बदलता जा रहा है। नदी आसपास के क्षेत्रों में तेजी से कटान कर रही है। इस कारण पुरानी गल्ला मंडी के निवासियों को अपने बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन को इस विषय में कई बार अवगत कराया गया है। आरोप लगाया कि पूर्व की भांति इस बार भी प्रशासन ने मनमानी कर अगर अवैध खनन को मंजूरी दी तो इसका सड़कों पर उतरकर स्थानीय नागरिकों के साथ बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा। इधर, जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों का तांता लगा रहा। इस दौरान विनीत कुमार निवासी तुर्कागौरी, हेमंती निवासी वार्ड 13, अरसला निवासी वार्ड 13 ने आर्थिक सहायता, आनंदपुर निवासियों ने सरकारी पट्टे दिलाये जाने और ग्राम पंतपुरा के निवासियों ने गांव में दो सड़कों का निर्माण कराये जाने की मांग विधायक बेहड़ के समक्ष रखी। बेहड़ ने उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।