ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरमांगें पूरी न हुईं तो चिह्नित राज्य आंदोलनकारी करेंगे आंदोलन

मांगें पूरी न हुईं तो चिह्नित राज्य आंदोलनकारी करेंगे आंदोलन

चिह्नित राज्य आंदोलनकारी लंबे समय से मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति अपनाएंगे। राज्य आंदोलनकारियों की बैठक सिंचाई विभाग के डाक बंगले में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भूपेंद्र तिवारी ने...

मांगें पूरी न हुईं तो चिह्नित राज्य आंदोलनकारी करेंगे आंदोलन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 31 Aug 2017 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

चिह्नित राज्य आंदोलनकारी लंबे समय से मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति अपनाएंगे। राज्य आंदोलनकारियों की बैठक सिंचाई विभाग के डाक बंगले में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भूपेंद्र तिवारी ने कहा कि लंबे समय से राज्य आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं लेकिन सरकार इसे अनसुना कर रही है।तिवारी ने कहा कि सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों की 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन लंबा समय गुजरने के बाद भी सरकार ने कोई उचित कदम नहीं उठाया है। राज्य आंदोलनकारी आंदोलनकारियों की लंबित सूची जारी करने, राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा देने, आरक्षण दिये जाने एवं विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से प्रयत्नशील हैं। वहीं बैठक में कहा गया कि अगर राज्य आंदोलनकारियों की मांगें नहीं मानी गईं, तो खटीमा से आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सावित्री नेगी, सचिव जानकी गोस्वामी, संगठन मंत्री जानकी प्रसाद, महामंत्री मोहन अग्रवाल, ब्लाक महामंत्री आनंदमणी, संजीव कुमार, गीता, कैलाश जोशी, मीरा कापड़ी, भवानी देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें