ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबैंकों में अवकाश, एटीएम खाली

बैंकों में अवकाश, एटीएम खाली

-तीन दिन की लगातार छुट्टी के बाद रुद्रपुर में गहराया नगदी संकट, 60 फीसदी एटीएम हुए कैशलैस -तीन दिन की लगातार छुट्टी के बाद रुद्रपुर में गहराया नगदी संकट, 60 फीसदी एटीएम हुए कैशलैस-तीन दिन की लगातार...

बैंकों में अवकाश, एटीएम खाली
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 29 Apr 2018 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

माह का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहे। इस कारण रविवार को करीब 60 फीसदी एटीएम कैशलैस नजर आए। इस दौरान कई एक बैंक के एटीएम से दूसरे बैंक के एटीएम में भागते नजर आए। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के चलते बैंक बंद रहेंगे। इससे लोगों को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रुद्रपुर शहर में विभिन्न बैंकों के करीब 115 एटीएम हैं। इसमें से रविवार को एसबीआई, आंध्रा, एक्सिस, महाराष्ट्रा बैंकों के अलावा कई बैंकों के एटीएम से कैशलैस नजर आए। जिन एटीएम से पैसा निकल रहा था वहां लम्बी कतार नजर आई। वहीं इस संबंध में लीड बैंक अधिकारी मधुसूदन सुमन से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें