High Court Halts Mandatory Retirement of Principal Dr B C Pathak Amid Allegations प्रधानाचार्य की सेवानिवृत्ति पर हाईकोर्ट की रोक, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsHigh Court Halts Mandatory Retirement of Principal Dr B C Pathak Amid Allegations

प्रधानाचार्य की सेवानिवृत्ति पर हाईकोर्ट की रोक

16 दिसंबर को डॉ. राजेश कुमार ने डॉ. बीसी पाठक को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी थी, जिसके बाद पाठक ने हाईकोर्ट का सहारा लिया। मंगलवार को डबल बेंच ने आदेश पर रोक लगा दी। पाठक ने वित्तीय अनियमितता के आरोपों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 25 Dec 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानाचार्य की सेवानिवृत्ति पर हाईकोर्ट की रोक

पंतनगर। बीती 16 दिसंबर को प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार ने कैंपस स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. बीसी पाठक को सभी लाभों से वंचित करते हुए अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी। इसके बाद डॉ. पाठक ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। मंगलवार को हुई डबल बेंच की सुनवाई में कोर्ट ने आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। मंगलवार को हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी एवं न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। वहीं प्रधानाचार्य डॉ. पाठक ने कहा कि उन पर लगाए गए वित्तीय अनियमितता के आरोप आधारहीन हैं। इस संबंध में सक्षम अधिकारी की ओर से गठित जांच समिति ने उन्हें निर्दोष माना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।