Heavy Crowds at Rudrapur Collectorate for Nomination Process नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कलेक्ट्रेट में रही भारी भीड़, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsHeavy Crowds at Rudrapur Collectorate for Nomination Process

नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कलेक्ट्रेट में रही भारी भीड़

रुद्रपुर में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कलेक्ट्रेट में उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखी गई। उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदने और दाखिल करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 27 Dec 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कलेक्ट्रेट में रही भारी भीड़

रुद्रपुर। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कलेक्ट्रेट में उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखी गई। उम्मीदवारों ने अपनी नामांकन पत्र खरीदने और दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। उम्मीदवारों के साथ-साथ उनके समर्थकों की भी बड़ी तादाद मौजूद थे। इससे कलेक्ट्रेट परिसर में हलचल रही। नामांकन प्रक्रिया को सही ढंग से पूरा करने के लिए अधिकारियों ने हर उम्मीदवार से जरूरी दस्तावेजों की जांच की। नामांकन स्थलों की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई। पार्षद के नामांकन पत्र खरीदने कलेक्ट्रेट पहुंचे उम्मीदवार लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और प्रशासन द्वारा सभी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। प्रशासन ने शांत व्यवस्था को लेकर नामांकन कक्षों के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।