ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकृष्णा बजाज के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

कृष्णा बजाज के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

सीएमओ एसके साह के निर्देश पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को एलायंस कालोनी पहुंची। यहां टीम ने मृतक कृष्णा बजाज के परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि...

कृष्णा बजाज के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 15 Mar 2018 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएमओ एसके साह के निर्देश पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को एलायंस कालोनी पहुंची। यहां टीम ने मृतक कृष्णा बजाज के परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि जांच में सभी परिवारजन स्वस्थ्य पाए गये। कहा कि कृष्णा बजाज के छोटे बेटे गौरव में निमोनिया के लक्षण मिले। उन्होंने कहा परिवारजनों के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों की रिपोर्ट से पता चला है कि कृष्णा की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है। गौरतलब है कि रुद्रपुर एलायंस कालोनी निवासी अशोक बजाज की 50 वर्षीय पत्नी कृष्णा बजाज की बीते दो फरवरी को एकाएक तबियत खराब हुई थी। जिसपर परिजन उसे इलाज के लिए नारायण अस्पताल ले गये थे। स्वास्थ्य सुधार न होने पर डॉक्टरों ने परिजनों को कृष्णा को दिल्ली ले जाने की सलाह दी थी। जिसके बाद परिजन महिला को दिल्ली ले गये थे। जहां उसका इलाज चल रहा था। कृष्णा के पति ने पत्नी की मौत स्वाइन फ्लू से होने की बात कही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें