ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरग्राम सैजना में बाहर से आये 31 मजदूरों का स्वास्थ्य जांचा

ग्राम सैजना में बाहर से आये 31 मजदूरों का स्वास्थ्य जांचा

ग्राम सैजना में विभिन्न प्रांतो से वापस घर लौटे 31 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। कोरोना वायरस के चलते दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोग वापस अपने घर लौट...

ग्राम सैजना में बाहर से आये 31 मजदूरों का स्वास्थ्य जांचा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 01 Apr 2020 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम सैजना में विभिन्न प्रांतों से वापस घर लौटे 31 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। कोरोना वायरस के चलते दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले लोग वापस अपने घर लौट रहे हैं। ऐसे लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करने के आदेश हैं।

बुधवार को प्रशासन को सूचना मिली कि 31 मजदूर विभिन्न प्रदेशों से वापस अपने घर ग्राम सैजना पहुंचे हैं। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंच गई। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचसी त्रिपाठी ने कहा सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें राधा स्वामी संत्सग भवन में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें