ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरहवलदार प्रशिक्षक पद के लिए हुई नापजोख, 90 पास

हवलदार प्रशिक्षक पद के लिए हुई नापजोख, 90 पास

होमगार्ड विभाग में हवलदार प्रशिक्षक पद के लिए पुलिस लाइन में आयोजित नापजोख और दौड़ परीक्षा में 90 अभ्यर्थी पास हुए। भर्ती प्रक्रिया कुमाऊं मंडल के अभ्यर्थियों के लिए 11 जून तक चलेगी। उत्तराखंड...

हवलदार प्रशिक्षक पद के लिए हुई नापजोख, 90 पास
Center,HaldwaniFri, 02 Jun 2017 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

होमगार्ड विभाग में हवलदार प्रशिक्षक पद के लिए पुलिस लाइन में आयोजित नापजोख और दौड़ परीक्षा में 90 अभ्यर्थी पास हुए। भर्ती प्रक्रिया कुमाऊं मंडल के अभ्यर्थियों के लिए 11 जून तक चलेगी। उत्तराखंड होमगार्ड में हवलदार प्रशिक्षक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया पुलिस लाइन में चल रही है। डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड अमिताभ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित नापजोख परीक्षा में शुक्रवार को अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के 113 अभ्यर्थी शारीरिक नापजोख परीक्षा के लिए पहुंचे। सुबह सात बजे से शुरू हुई नापजोख परीक्षा 10 बजे तक चली। इसके बाद पुलिस लाइन से कलक्ट्रेट तक नापजोख परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की तीन किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई थी। इसमें 90 अभ्यर्थी पास हुए। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2014 में उत्तराखंड होमगार्ड में हवलदार प्रशिक्षक के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की कुमाऊं के साथ ही गढ़वाल मंडल में नापजोख परीक्षा चल रही है। 22 मई से शुरू हुई नापजोख परीक्षा 11 जून तक चलेगी। बताया कि 10 और 11 जून को महिला अभ्यर्थियों की नापजोख परीक्षा होगी। शारीरिक परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की पूर्व में हुई लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड चयन सूची जारी करेगा। भर्ती बोर्ड में मंडलीय कमांडेंट कुमाऊं मंडल प्रतिमा, जिला कमांडेंट ऊधमसिंहनगर ललित मोहन जोशी, प्राविधिक शिक्षा परिषद के सदस्य जितेंद्र प्रसाद शामिल रहे।24 पदों के लिए हो रही भर्तीरुद्रपुर। हवलदार प्रशिक्षक के 24 पदों के लिए हो रही शारीरिक नापजोख परीक्षा में शामिल 8200 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की थी। कुमाऊं मंडल के लिए रुद्रपुर पुलिस लाइन में आयोजित नापजोख परीक्षा में अब तक 1266 अभ्यर्थियों ने नापजोख परीक्षा दी। इसमें से 786 अभ्यर्थियों ने शारीरिक नापजोख परीक्षा पास कर ली है। भर्ती में बरती जा रही पारदर्शिता रुद्रपुर। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जा रही है। नापजोख और दौड़ की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। पास अभ्यर्थियों के दस्तावेज पुलिस लाइन में डबल लॉक में रखे जा रहे हैं। शारीरिक परीक्षा पूरी होने पर शारीरिक नापजोख परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के दस्तावेज प्राविधिक शिक्षा परिषद देहरादून में जमा किए जाएंगे। इसके बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित होगा। होमगार्ड विभाग में हवलदार प्रशिक्षक पद की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख परीक्षा 11 जून तक चलेगी। 10 और 11 जून को महिला अभ्यर्थियों की नापजोख परीक्षा होगी। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी बनाकर प्राविधिक शिक्षा परिषद के सुपुर्द की जाएगी। अमिताभ श्रीवास्तव, डिप्टी कमाडेंट जनरल होमगार्ड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें