ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरदिनेशपुर में छात्रवृत्ति के नाम पर पौने दो लाख का गबन

दिनेशपुर में छात्रवृत्ति के नाम पर पौने दो लाख का गबन

विभाग की लापरवाही के चलते स्कूल के नाम से निकाले लाखों की रकम - स्कूल की छात्रवृत्ति की नाम से जालसाजी,लगभग दो लाख की रकम...

दिनेशपुर में छात्रवृत्ति के नाम पर पौने दो लाख का गबन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 18 Jul 2018 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

दिनशेपुर में छात्रवृत्ति के नाम पर फर्जी तरीके से लगभग पौने दो लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से जिलाशिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर जांच की मांग की गई है। दिनेशपुर के दुर्गापुर नंबर दो स्थित न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में छात्रवृत्ति के नाम पर एक लाख 77 हजार रुपये का गबन किया गया है। यह मामला तब खुला जब शिक्षा विभाग ने स्कूल को पत्र जारी कर वर्ष 2012-13 में एक लाख 70 हजार रुपये की छात्रवृत्ति को लेकर ऑडिट रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। वहीं स्कूल प्रबंधक रविंद्रपाल सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति के लिए उनकी ओर से किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं किया गया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 के बीच स्कूल को कक्षा 6 से 8 तक की मान्यता नहीं मिली थी। जबकि कक्षा छह से आठ तक 80 बच्चों के लिए एक लाख 32 हजार चार सौ अस्सी रुपए का भुगतान स्कूल को किया हुआ दिखाया गया है।

वहीं कक्षा एक से पांच तक 75 बच्चों के लिए 45 हजार का भुगतान दिखाया गया है। स्कूल प्रबंधक समिति की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया है जिसमें निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है।। स्कूल प्रबंधक रविन्द्रपाल सिंह का कहना है कि यह मामला गंभीर है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता ने मामले की जांच के आदेश दे दिये।

यह बेहद गंभीर मामला है। इसकी तथ्यात्मक निष्पक्ष जांच करायी जाएगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।अरविंद पाण्डे,शिक्षा मंत्री उत्तराखंड

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें