ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबंद चीनी मिल चालू कराने के प्रयास पर जताया आभार

बंद चीनी मिल चालू कराने के प्रयास पर जताया आभार

खटीमा के विधायक ने मझोला में आयोजित कार्यक्रम को किया सम्बोधित खटीमा के विधायक ने मझोला में आयोजित कार्यक्रम को किया सम्बोधितखटीमा के विधायक ने मझोला में आयोजित कार्यक्रम को किया...

बंद चीनी मिल चालू कराने के प्रयास पर जताया आभार
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 15 Apr 2018 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड सीमा से सटी मझोला स्थित बंद चीनी मिल को चालू कराने के लिए यूपी के गन्ना मंत्री सुरेश राणा और पीलीभीत विधायक संजय गंगवार का मझोला में क्षेत्र के लोगों ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि चीनी मिल के बंद होने से खटीमा के करीब 70 प्रतिशत गन्ना किसानों को दिक्कत आ रही थी। अब मिल के चालू होने से खटीमा क्षेत्र के गन्ना किसानों को भी राहत मिलेगी। इधर विधायक धामी ने बताया कि यूपी कैबिनट में मिल चालू करने का प्रस्ताव पास हो गया है। रविवार को मझोला में हुए कार्यक्रम में खटीमा से भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, संतोष अग्रवाल, रमेश जोशी, कैलाश मनराल, दीपक तिवारी, शाहउद्दीन अंसारी, इकबाल अहमद, जीशान, अजय मौर्य, ठाकुर प्रसाद, जमुना प्रसाद आदि मौजूद थे। इधर विधायक धामी ने आश्रम पद्धति छात्रावास में नये छात्रों के प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए हरसम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। वहीं मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, राहत कोष के लाभार्थियों को भी विधायक ने चेक प्रदान किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें