खुरपिया के अस्सी एकड़ में बनेंगे सरकारी संस्थान
खुरपिया फार्म की 80 एकड़ सरकारी जमीन पर सरकारी संस्थान बनाए जाएंगे। बुधवार को विधायक राजेश शुक्ला एवं एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने मौका मुआयना कर शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। राज्य...

खुरपिया फार्म की 80 एकड़ सरकारी जमीन पर सरकारी संस्थान बनाए जाएंगे। बुधवार को विधायक राजेश शुक्ला एवं एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने मौका मुआयना कर शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर हल्द्वानी रोड स्थित खुरपिया फार्म के 2500 एकड़ जमीन पर कब्जे में लिया था। पिछली सरकार ने खुरपिया के 1001 एकड़ जमीन पर सिड़कुल बनाने की योजना बनाई थी। बुधवार को विधायक शुक्ला और एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने राजस्व टीम के साथ तहसील कार्यालय में इसकी कार्य योजना बनाई। सूत्रों की माने तो विधायक ने खुरपिया फार्म की काली मंदिर के सामने खाली पड़ी 80 एकड़ जमीन पर पॉलीटेक्निक कालेज, आईटीआई कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, एसडीएम कार्यालय, सीओ आवास एवं कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं कोतवाली कार्यालय बनाने का प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा है। इसकी स्वीकृति मिलते ही भी कार्यालयों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।खुरपिया फार्म की बाईपास से लगती हुई 80 एकड़ जमीन पर नौ सरकारी संस्थानों का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पास होते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा। - नरेश दुर्गापाल, एसडीएम