ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरगोवंश स्क्वाड टीम का सितारगंज के भिटौरा गांव में छापा

गोवंश स्क्वाड टीम का सितारगंज के भिटौरा गांव में छापा

गोवंश स्क्वाड टीम का सितारगंज के भिटौरा गांव में छापागोवंश स्क्वाड टीम का सितारगंज के भिटौरा गांव में छापागोवंश स्क्वाड टीम का सितारगंज के भिटौरा गांव में छापागोवंश स्क्वाड टीम का सितारगंज के भिटौरा...

गोवंश स्क्वाड टीम का सितारगंज के भिटौरा गांव में छापा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 10 Nov 2018 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

गौवंश सरंक्षण स्क्वॉड ने भिटौरा गांव में छापा मारकर दो मवेशियों को जिन्दा बचा लिया। मौके पर 25 किग्रा गौवंश का मांस बरामद हुआ। मौके से तीन बाइक बरामद कर सीज कर दी गई। आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो गये।मुखबिर की सूचना पर भिटौरा गांव में सईद अहमद के यहां पुलिस ने दबिश दी। मौके से आरोपी फरार हो गये। टीम ने मौके से 25 किग्रा प्रतिबंधित मांस, गौवंशीय पशुओं के चार पैर, छूरी, चापड़, सूजा, कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका, इलेक्ट्रानिक तराजू, कनस्तरों में भरी चर्बी, तीन बाइक बरामद हुई। मौके से वध के लिए लाये गये दो पशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया। टीम में अम्बीराम आर्य, शंकर सिंह रावत, मनमोहन सिंह, जगपाल सिंह, दीपक कार्की, गणेश सत्याल, नरेन्छ्र कुमार, स्वरूप सिंह, अमरदीप सिंह, नासिर शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें