ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरपार्लियामेंट सम्मेलन में तैयार किया बालिका सुरक्षा मांग पत्र

पार्लियामेंट सम्मेलन में तैयार किया बालिका सुरक्षा मांग पत्र

एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली संस्था की ओर से आयोजित पार्लियामेंट सम्मेलन में छात्राओं ने बालिका सुरक्षा, शिक्षा और अधिकार के मुद्दों पर मांग पत्र तैयार किया। सम्मेलन में 10 बालिका स्कूलों की 100 छात्राओं ने...

पार्लियामेंट सम्मेलन में तैयार किया बालिका सुरक्षा मांग पत्र
Center,HaldwaniMon, 29 May 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली संस्था की ओर से आयोजित पार्लियामेंट सम्मेलन में छात्राओं ने बालिका सुरक्षा, शिक्षा और अधिकार के मुद्दों पर मांग पत्र तैयार किया। सम्मेलन में 10 बालिका स्कूलों की 100 छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। सोमवार को एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली संस्था की ओर से एएनझा राजकीय इंटर कालेज सभागार में पार्लियामेंट सम्मेलन का आयोजन किया गया। शुभारंभ ईजीजी ईडी अंजुला त्यागी, दीप्ति मौर्या और सिमरन कौर ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने मौजूद स्कूली छात्राओं को बालिका सुरक्षा, बालिका शिक्षा और अधिकार के संबंध में जानकारी दी। साथ ही अपने अधिकारों के प्रति हमेशा सजग रहने की अपील की। बाद में सम्मेलन में सकूली छात्राओं से बालिका सुरक्षा, अधिकार और शिक्षा पर एक मांग पत्र तैयार करवाया गया। इस अवसर पर सरिता पाल, कुसुम शाह, पार्वती देवी, दीपा अधिकारी, रहमत हुसैन, सीमा गौनियाल, किरन मिश्रा, लता, डॉली पंत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें