ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखटीमा में गणेश चतुर्थी महोत्सव 2 से 7 सितम्बर तक

खटीमा में गणेश चतुर्थी महोत्सव 2 से 7 सितम्बर तक

षष्टम श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव 2 सितम्बर से 7 सितम्बर तक मनाया जाएगा। सर्राफा एसोसिएशन खटीमा व गणेश मित्र मंडल महाराष्ट्र की ओर से षष्टम श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन रामलीला मैदान मेलाघाट रोड...

खटीमा में गणेश चतुर्थी महोत्सव 2 से 7 सितम्बर तक
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 31 Aug 2019 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

षष्टम श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव 2 सितम्बर से 7 सितम्बर तक मनाया जाएगा। सर्राफा एसोसिएशन खटीमा व गणेश मित्र मंडल महाराष्ट्र की ओर से षष्टम श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन रामलीला मैदान मेलाघाट रोड में किया जा रहा है। सर्राफा एसोसिएशन के अमित वर्मा व अनुराग वर्मा ने बताया कि 2 सितम्बर को नगर में शोभायात्रा, मूर्ति स्थापना व पूजन शुरू होगा और रात्रि मां भगवती जागरण मुरादाबाद की मीता भारती द्वारा किया जाएगा। 3 सितम्बर रात्रि को श्री बालाजी कीर्तन दरबार हल्द्वानी की खुशी जोशी दिगारी, 4 सितम्बर को श्री श्याम जागरण बदांयू की प्रतोश शर्मा व 5 सितम्बर को शिव महिमा गुणगान कानपुर के आर्यन प्रवेश द्वारा किया जाएगा। 6 सितम्बर को हवन, शोभायात्रा व मूर्ति विसर्जन व 7 सितम्बर विशाल भंडारा आयोजित किया जायेगा। वर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में मुम्बई का बैंड आकर्षण का केंद्र होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें