ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन

कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि केन्द्र के पारित कृषि कानूनों के विरोध में आन्दोलन कर रहे किसानों को कांग्रेस पूरा समर्थन देगी।...

कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसानों को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 16 Jan 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि केन्द्र के पारित कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को कांग्रेस पूरा समर्थन देगी। उन्होंने कृषि कानूनों को काला कानून बताया। डॉ. इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं। ठंड में सड़क में बैठे किसान शहीद हो रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार सुध लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में किये वायदों में भी प्रदेश सरकार खरीद नहीं उतरी।

यहां कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। नगरपंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने कृपाण भेंट की। यहां रणजीत रावत, भुवन कापड़ी, गोपाल सिंह राणा, प्रेम सिंह टुरना, नवतेज पाल सिंह, सरिता, नवीन काण्डपाल, प्रकाश चंद, चंचल सिंह, सतपाल सिंह, नूर मोहम्मद, राजेन्द्र सिंह, आनन्द राणा मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें