टोल प्रबंधन ने लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर
देवरिया टोल प्रबंधन ने चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। इस शिविर में 102 चालकों ने अपनी आंखों की जांच कराई। डॉक्टर राहुल तेवतिया और उनकी टीम ने नेशनल हाईवे पर मौजूद चालकों की आंखों...
देवरिया टोल प्रबंधन ने निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाकर चालकों की आंखों की जांच की। शिविर में 102 चालकों ने अपनी आंखों की जांच कराई। रविवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगाए नेत्र जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक राहुल तेवतिया ने अपनी टीम के साथ नेशनल हाईवे पर चलने वाले चालकों की आंखों की जांच की और उचित परामर्श दिया। शिविर में 102 चालकों ने अपनी आंखों की जांच कराई। टोल प्रबंधक राहुल शर्मा ने बताया कि सभी वाहन चालकों को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए। इस मौके पर आनंद सिंह डोभाल, सुशील कुमार, अजय कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।