Fraud Case Youth Loses 6 Lakh Rupees in Investment Scam in Rudrapur निवेश के नाम पर 6 लाख की ठगी, तीन पर मुकदमा दर्ज, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFraud Case Youth Loses 6 Lakh Rupees in Investment Scam in Rudrapur

निवेश के नाम पर 6 लाख की ठगी, तीन पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर में एक युवक से 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक ने जुलाई 2024 में एक सेल्स मैनेजर से मिलकर निवेश किया, लेकिन बाद में ब्याज और मूलधन लौटाने से इनकार कर दिया गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 13 Sep 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
निवेश के नाम पर 6 लाख की ठगी, तीन पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर, संवाददाता। निवेश के नाम पर एक युवक से 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विम स्कायर कॉलोनी निवासी राम प्रकाश शर्मा ने कोतवाली रुद्रपुर में दी तहरीर में बताया कि जुलाई 2024 में देवेंद्र कुमार निवासी संभल खुद को एफएक्स स्टॉक कॉरपोरेशन लिमिटेड गुरुग्राम का सेल्स मैनेजर बताते हुए उनसे मिला। उसने कंपनी के नियम और पहचान पत्र दिखाए और जूम मीटिंग में संदीप खोखकर ने कंपनी का प्लान बताया। कंपनी मालिक दीपक मलिक निवासी रोहतक को भी इसमें शामिल बताया गया।

पीड़ित के अनुसार, उसने दो खातों में 3-3 लाख रुपये जमा किए। शुरुआत में कुछ महीनों तक ब्याज मिला, लेकिन बाद में भुगतान बंद हो गया और मूलधन लौटाने से भी इनकार कर दिया गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।