नौकरी का झांसा देकर दो युवतियों से 8.57 लाख की ठगी
काशीपुर में एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवतियों से 8.57 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता पूजा रावत ने बताया कि चारू चन्द्र जोशी ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर दोस्ती की और बाद में पैसे...
काशीपुर। मित्रता कर नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती व उसकी सहेली से एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी से 8.57 लाख रूपये की ठगी कर ली। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शान्तिनगर निवासी पूजा रावत पुत्री भरत सिंह रावत ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह रिलाईस कंपनी में फार्मासिस्ट है। प्रोफाइल देखकर चारू चन्द्र जोशी ने खुद को सरकारी चीफ मेडिकल ऑफिसर बताया और वटसऐप पर चेटिंग शुरू कर दी। चारू जोशी ने उसे बताया कि परिवार के लोग उसका रिश्ता तलाश रहे हैं। धीरे धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। चारु ने सरकारी जॉब लगवा का झांसा देकर उससे व उसकी सहेली से कुल 857000 रुपए की रकम ठग ली। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।