ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरप्राइवेट एंबुलेंस से स्मैक की तस्करी करते चार पकड़े

प्राइवेट एंबुलेंस से स्मैक की तस्करी करते चार पकड़े

रुद्रपुर में प्राइवेट एंबुलेंस से स्मैक की तस्करी करने को लेकर पुलिस ने तीनपानी क्षेत्र से चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 25.10 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने चारों के खिलाफ...

प्राइवेट एंबुलेंस से स्मैक की तस्करी करते चार पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 29 Mar 2020 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

रुद्रपुर में प्राइवेट एंबुलेंस से स्मैक की तस्करी करने को लेकर पुलिस ने तीनपानी क्षेत्र से चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 25.10 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।जानकारी के मुताबिक, कोतवाली पुलिस शनिवार रात को तीनपानी क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्राइवेट एंबुलेंस (संख्या यूपी 23 एटी 0823) से स्मैकी की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस ने तेजी के साथ चेकिंग करते हुए प्राइवेट एंबुलेंस को रोका। इस दौरान चालक समेत चारों की तलाशी ली तो 25.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर पुलिस ने चालक समेत चारों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम भवाली निवासी मुकेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र, हाजी मोहल्ला काठगोदाम निवासी इमरान अली उर्फ सोनू पुत्र मेहताब अली, भवाली निवासी शुभम कुमार उर्फ लक्की पुत्र प्रेमचंद्र, धानमिल हल्द्वानी निवासी शिव कुमार उर्फ बबलू, लाल चंद्र बताया। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें