ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरपूर्व मेयर प्रत्याशी ने भाभी पर लगाया भाई को मारने का आरोप

पूर्व मेयर प्रत्याशी ने भाभी पर लगाया भाई को मारने का आरोप

बसपा के सिंबल पर मेयर प्रत्याशी का चुनाव लड़ चुकी बहन ने भाभी पर भाई को मारने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर भाभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। बहन का आरोप...

पूर्व मेयर प्रत्याशी ने भाभी पर लगाया भाई को मारने का आरोप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 23 Jul 2020 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मेयर का चुनाव लड़ चुकी महिला ने भाभी पर भाई को मारने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। महिला ने शिकायती पत्र में कहा कि अपनी भाभी पर भाई को दवा में घातक पदार्थ देने का आरोप लगाया है। कहा तबीयत खराब होने पर उसके भाई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 17 जून को उसकी मौत हो गई।मेयर प्रत्याशी रही शिवनगर निवासी सोना देवी का आरोप है कि 14 अप्रैल को उसके बड़े भाई जसवंत सिंह ने फोन पर पत्नी से अपनी जान का खतरा बताया। महिला ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वह अपने ससुराल शाहपुर मुजफ्फरनगर से रुद्रपुर नहीं पहुंच पाई। 14 जून को किसी तरह वह पंतनगर स्थित इंद्रा कॉलोनी भाई के ससुराल पहुंची तो भाभी ने भाई से बात तक नहीं कराई। कुछ दिनों बाद ही पता चला कि तबीयत खराब होने पर उसके भाई को भाभी ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया दिया है। आरोप है कि अस्पताल में उन्हें उनके भाई से नहीं मिलने दिया गया। वहीं 17 जून की सुबह उनके भाई की मौत हो गई। महिला ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर भाभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही आगाह किया कि यदि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह एसएसपी कार्यालय पर धरना देंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें