ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरवन्य जीवों व वनों की सुरक्षा को लेकर वन कर्मियों ने जीपीएस सिस्टम के साथ की गश्त

वन्य जीवों व वनों की सुरक्षा को लेकर वन कर्मियों ने जीपीएस सिस्टम के साथ की गश्त

प्रतिबंधित जंगल में न करे आवाजाही वन्य जीवों व वनों की सुरक्षा को लेकर वन कर्मियों ने जीपीएस सिस्टम के साथ की गश्तवन्य जीवों व वनों की सुरक्षा को लेकर वन कर्मियों ने जीपीएस सिस्टम के साथ की गश्तवन्य...

वन्य जीवों व वनों की सुरक्षा को लेकर वन कर्मियों ने जीपीएस सिस्टम के साथ की गश्त
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 16 Jun 2019 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

खटीमा। सुरई रेंज में वन कर्मियों ने लंबी दूरी की गश्त कर प्रतिबंधित जंगल में लोगों से आवाजाही न करने की अपील की। सुरई रेंज के डिप्टी रेंजर सुखदेव मुनि के नेतृत्व में वन कर्मियों ने जीपीएस सिस्टम के साथ लंबी दूरी की गश्त की। इस दौरान प्रतिबंधित जंगल में लोगों को आवाजाही के लिए मना किया गया। गश्ती का मकसद जंगल में लकड़ी तस्करों पर लगाम लगाना और वन्य जीवो की सुरक्षा सुनिचित करना रहा। जंगल से आने जाने वाले लोगों को ज्वलनशील सामाग्री न ले जाने की सख्त चेतावनी दी गयी। इस दौरान वन विभाग की टीम ने 15 किलोमीटर की दूरी नापी। यहां शंकर दत्त पनेरू, अजमत खान, सतीश, सुक्खा, मनोज आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें