ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरवन विभाग की टीम ने रसोइयापुर में पदचिह्न उठाये

वन विभाग की टीम ने रसोइयापुर में पदचिह्न उठाये

बाराकोली रेंजर प्रदीप कुमार ने नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने शनिवार को रसोइयापुर गांव पहुंचकर जंगली जानवर पगचिह्न उठाये। रेंजर ने अनुसार पगचिह्न तेंदुए या बाघ के हो सकते हैं। जो दो-तीन दिन पुराने...

वन विभाग की टीम ने रसोइयापुर में पदचिह्न उठाये
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 02 Feb 2019 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराकोली रेंजर प्रदीप कुमार ने नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने शनिवार को रसोइयापुर गांव पहुंचकर जंगली जानवर के पगचिह्न उठाये। रेंजर ने अनुसार पगचिह्न तेंदुए या बाघ के हो सकते हैं। जो दो-तीन दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। रसोईयापुर वासियों में बाघ की दहशत फैलती जा रही है। कैलाश नदी किनारे बसे आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण बाघ के डर के कारण खेतों में नही जा रहे है। शुक्रवार को रसोईयापुर गांव में गन्ने की कटाई के दौरान बाघ की अफवाह फैल गई। ग्रामीण हाथों में लाठी, डंडे लेकर खेत की तरफ दौड़ पड़े थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस व वन विभाग की टीम ने गांव में गश्त की। अफसरों ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें