ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरवन विभाग ने पुलिस के साथ आरक्षित वन क्षेत्र में तोड़े झाले

वन विभाग ने पुलिस के साथ आरक्षित वन क्षेत्र में तोड़े झाले

बाराकोली वन क्षेत्र के ढौला आरक्षित वन क्षेत्र में बनाई जा रही झोपिड़यों को बाराकोली रेंज की टीम ने मौके पर जाकर ध्वस्त कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी आईएफएस हिमांशु बांगरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम...

वन विभाग ने पुलिस के साथ आरक्षित वन क्षेत्र में तोड़े झाले
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 03 Jul 2018 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराकोली वन क्षेत्र के ढौला आरक्षित वन क्षेत्र में बनाई जा रही झोपिड़यों को बाराकोली रेंज की टीम ने मौके पर जाकर ध्वस्त कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी आईएफएस हिमांशु बांगरी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर झाले ध्वस्त कर दिये।

इस दौरान रनसाली व जौलासाल रेंज से भी वन विभाग की टीम भी बुलाई गई थी।मंगलवार को वन विभाग की टीम ने आरक्षित वन क्षेत्र में बने झाले हटाने का कार्य शुरू किया। वन विभाग के कर्मचारियों के अलावा पुलभट्टा थाने व बरा पुलिस चौकी से पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था। भारी पुलिस बल व वन विभाग की टीम देखकर अतिक्रमणकारी मौके से खिसक लिये। हालांकि झाले केवल जगह घेरने के लिए बनाये गये थे। टीम में बाराकोली के क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार, दीप चन्द्र मेहरा, प्रेम राम, नैन सिंह नेगी, केवी देवतल्ला, महेश पंत, सोनू कुमार शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें