ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरफ्लोर मिल मालिक के चालक ने ही रचा लूट का ड्रामा

फ्लोर मिल मालिक के चालक ने ही रचा लूट का ड्रामा

-खेड़ा मंदिर से चालक को हल्दी ले जाकर सवा 3 लाख लूटने का मामला

फ्लोर मिल मालिक के चालक ने ही रचा लूट का ड्रामा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 08 Nov 2018 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

फ्लोर मिल मालिक के चालक से हुई लूट के मामले में ड्राइवर ने ही लूट का ड्रामा रचकर रुपये हड़पे थे। ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर घटना का कुचक्र रचा था। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। पुलिस शुक्रवार (आज) को मामले का खुलासा कर सकती है।पुलिस के मुताबिक बहेड़ी निवासी ड्राइवर विजय कुमार ने सख्ती से पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त के साथ घटना को अंजाम दिया था। बताया गया कि यह घटना एक दिन पहले करनी थी, लेकिन किसी वजह से यह पूरी नहीं हो सकी थी। बता दें कि ईश्वर कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार ढींगरा पुत्र स्व. गोपाल ढींगरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह अक्सर खेड़ा स्थित मंदिर दर्शन के लिए जाते थे। बताया था कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपने चालक के साथ खेड़ा स्थित मंदिर गए थे। इस दौरान चालक वाहन के साथ बाहर ही खड़ा था। मंदिर से लौटने पर देखा तो वहां पर चालक और गाड़ी नहीं थी। चालक को फोन किया तो फोन बंद आया। करीब आधे घंटे बाद चालक विजय कुमार का फोन आया था, उसने फोन पर बताया कि उसका तमंचे के दम पर अपहरण कर लिया गया है। उसे थाना हल्दी से करीब 200 मीटर की दूरी पर ले जाया गया था और आरोपी ने तीन लाख 20 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने बहेड़ी निवासी विजय कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऐसे में पुलिस आज मामले का खुलासा कर सकती है। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें