मारपीट के दो अलग अलग मामलों में पांच घायल, केस दर्ज
काशीपुर। मारपीट के दो अलग अलग मामलो में दो युवतियों समेत पांच लोग घायल

काशीपुर। मारपीट के दो अलग अलग मामलो में दो युवतियों समेत पांच लोग घायल हो गए। दोनों मामलों की रिपोर्ट आईटीआई थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस को दी तहरीर में हेमपुर इस्माइल हिम्मतपुर निवासी निरो पत्नी रामरतन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 10 नवंबर की शाम उसका पति रामरतन घर के पास टहल रहा था। इसी दौरान मौके पर पहुंचे सिब्बू पुत्र वीर सिंह व एक अन्य युवक ने रामरतन के साथ अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने आरोपी शिब्बू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
उधर, ग्राम शिवलालपुर, अमरझंडा निवासी नितिन पुत्र रामपाल ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 12 नवंबर 2023 को सुबह वह और उसके चाचा का लड़का अतुल पुत्र गंभीर, दीपक पुत्र अनूप अपने घर के सामने रास्ते में मोड़ पर आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरीान वहां बाईक से तसलीम पुत्र हामीद ने दीपक को टक्कर मार दी। विरोध करने पर तस्लीम ने वहां दानीश, नाजिम आदि को बुला लिया। हमलावरों ने घर में घुसकर पत्थरों से हमला कर दिया। जिससे नितिन, अतुल व प्रियंका व तनु को भी चोटें आईं। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
