ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबैंक उत्पादों के डिजिटलाइजेशन को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बैंक उत्पादों के डिजिटलाइजेशन को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

इलाहाबाद बैंक देश भर में नवोदय जागृति कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में वर्तमान बैंकिंग प्रक्रिया में व्यापक परिवर्तनों के संबंध में अधिकारी-कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैंक में...

बैंक उत्पादों के डिजिटलाइजेशन को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 24 Aug 2019 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद बैंक देश भर में नवोदय जागृति कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में वर्तमान बैंकिंग प्रक्रिया में व्यापक परिवर्तनों के संबंध में अधिकारी-कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैंक में नवोदय जागृति कार्यक्रम के पांच महत्वपूर्ण मंत्र ग्राहक केंद्रित बैंकिंग, मानव संसाधन प्रबंधन, आस्ति गुणवत्ता प्रबंधन, नियंत्रण एवं अनुपालन प्रबंधन और बैंकिंग उत्पादों एवं सेवाओं को डिजिटलीकरण के माध्यम से वितरण हैं। इन विषयों पर प्रशिक्षण के माध्यम से जमीनी स्तर पर चर्चा की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को रुद्रपुर उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान में इलाहाबाद बैंक के 42 शाखाओं के अधिकारी-कर्मचारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका शुभारंभ बैंक के मंडल प्रमुख आशीष तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न शाखाओं के 275 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डीएन द्विवेदी, राहुल गुप्ता, एमएस नेगी, मनोज सुयाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें