ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरप्रथम स्थान डायनेस्टी, द्वितीय नोजगे (ट्विंकल), तृतीय हिन्द पब्लिक स्कूल रहा

प्रथम स्थान डायनेस्टी, द्वितीय नोजगे (ट्विंकल), तृतीय हिन्द पब्लिक स्कूल रहा

भारत विकास परिषद शाखा खटीमा द्वारा शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रान्तीय अध्यक्ष हरीश जोशी, सह प्रान्त कार्यवाह आरएसएस श्रीपाल राणा, खंड...

प्रथम स्थान डायनेस्टी, द्वितीय नोजगे (ट्विंकल), तृतीय हिन्द पब्लिक स्कूल रहा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 04 Sep 2019 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत विकास परिषद की ओर से राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रान्तीय अध्यक्ष हरीश जोशी, सह प्रान्त कार्यवाह आरएसएस श्रीपाल राणा, खंड शिक्षाधिकारी सोनी मेहरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रांतीय अध्यक्ष जोशी ने हिंदुस्तान अखबार के हिमालय बचाओ अभियान की सराहना की। रंगोली मंडप लोहियाहेड रोड में हुई समूह गान प्रतियोगिता में आठ विद्यालयों की छात्र छात्राओं की टीम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दो चरणों में हिंदी एवं संस्कृत गायन का आयोजन हुआ l प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी, द्वितीय नोजगे पब्लिक स्कूल (ट्विंकल ) एवं तृतीय स्थान हिन्द पब्लिक स्कूल ने जीता। निर्णायक मण्डल में श्रीभगवान मिश्र खटीमा, राशिका मिश्रा, जूलियन कोन्ड्रिड पीलीभीत ने निभाई l विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रशश्ति पत्र दिया गया l प्रांतीय प्रकल्प संयोजक विशाल गोयल द्वारा कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला l

कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन शाखा सचिव नीरज वर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल एवं द्वितीय सत्र का संचालन हरीश शर्मा ने किया। शाखा अध्यक्ष हरप्रीत जी द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया l इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य सतीश चंद्र गुप्ता, गीता राम बंसल, राज किशोर सक्सेना , विवेक अग्रवाल, नीरज कुमार, हरप्रीत गावा, जगदीश पांडे, दलजीत खिंडा, भुवन उप्रेती, संतोष गुप्ता, संतोष अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, पवन जोहरी, शाखा महिला संयोजिका ऋतु गुप्ता, सुखजीत खिंडा, अमृता कौर, मीनू गोयल, मंजू खन्ना, रेनू वर्मा, हनी अग्रवाल, सोनिया सुनेजा, उषा जोशी, उपस्थित रहे l

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें