ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरवनों में आग लगाने वालों पर होगी एफआईआर

वनों में आग लगाने वालों पर होगी एफआईआर

वनों को आग से बचाने के लिए जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल ने जिला स्तरीय वनाग्नि प्रबंधन समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। उ न्होंने अधिकारियों को आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए कारगर कदम उठाने की...

वनों में आग लगाने वालों पर होगी एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 22 Feb 2019 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वनों को आग से बचाने के लिए जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल ने जिला स्तरीय वनाग्नि प्रबंधन समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। उ न्होंने अधिकारियों को आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए कारगर कदम उठाने की मांग की। कहाकि वनाग्नि की रोकथाम को पंचायत व विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाएं। डीएम ने कहाकि वन हमारी राष्ट्रीय संपदा है। आग से वनों को नुकसान होने के अलावा पशु व पक्षी भी इसके शिकार होते है। निर्देश दिए कि जं गलों मे आग लगाने वालों को चिहिनत करने या फिर पकडे़ जाने पर मुकदमा पंजीकृत करने को कहा। वहीं वन विभाग के नंबरों पर सूचना देकर जागरूक करें। ताकि समय रहते वनाग्नि पर काबू किया जा सकें। इसके अलावा संभावित इलाकों में क्रू स्टेशन स्थापित किए जाएं। इस मौके पर सी डीओ मयूर दीक्षित,डीएफओ कल्याणी,नीतिशमणि त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें