ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरफाइनेंस कंपनी पर प्याज के साथ दोगुनी पेनाल्टी वसूलने का आरोप

फाइनेंस कंपनी पर प्याज के साथ दोगुनी पेनाल्टी वसूलने का आरोप

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक फाइनेंस कंपनी पर ऋण लेने वालों से लॉक डाउन के बावजूद दो माह के ब्याज के साथ दोगुनी पेनाल्टी वसूले जाने पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने...

फाइनेंस कंपनी पर प्याज के साथ दोगुनी पेनाल्टी वसूलने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 06 Jun 2020 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक फाइनेंस कंपनी पर लॉक डाउन के बावजूद दो माह के ब्याज के साथ दोगुनी पेनाल्टी वसूले जाने पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही पेनाल्टी को पूर्ण रूप से समाप्त करने और ब्याज जमा करने के लिए 6 माह का समय देने की मांग की है। शनिवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा और महामंत्री हरीश अरोड़ा के नेतृत्व में कई पदाधिकारी गाबा चौक स्थित फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि कंपनी अपने ग्राहकों को गोल्ड पर ऋण देती है। इसी के तहत रुद्रपुर नगर व आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने कंपनी से गोल्ड ऋण ले रखा है। वहीं ऋण लेने वाले समय पर ब्याज समेत ऋण जमा कर रहे हैं। 24 मार्च को राष्ट्रीय लॉक डाउन की घोषणा के बाद पूरे देश में सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद है। कारोबार पूरी तरीके से ठप है। इस कारण ऋण लेने वाले समय पर किस्त जमा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किस्त जमा नहीं करने के कारण स्थानीय शाखा के अधिकारी व कर्मचारी दो माह के ब्याज के साथ ही दोगुनी राशि की पेनाल्टी की मांग कर रहे हैं। साथ ही ब्याज और पेनाल्टी को जमा करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें