ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबगुलिया में उर्वरक बिक्री केंद्र का शुभारंभ

बगुलिया में उर्वरक बिक्री केंद्र का शुभारंभ

तराई विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा बगुलिया-खालीमहुवट में में उर्वरक बिक्री केंद्र शाखा का शुभारंभ किया गया। टीवीएस के अध्यक्ष गोपाल बोरा ने रिबन काटकर सेंटर का उद्घाटन किया। टीवीएस के अध्यक्ष बोरा...

बगुलिया में उर्वरक बिक्री केंद्र का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 01 Feb 2020 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

तराई विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा बगुलिया-खालीमहुवट में में उर्वरक बिक्री केंद्र शाखा का शुभारंभ किया गया। टीवीएस के अध्यक्ष गोपाल बोरा ने रिबन काटकर सेंटर का उद्घाटन किया।टीवीएस के अध्यक्ष बोरा ने कहा आजादी के बाद तराई को विकसित करने की जिम्मेदारी तराई विकास संघ की थी। अब इसका कार्यक्षेत्र नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के अलावा पूरे कुमाऊं में जैविक उत्पादों के कलेक्शन सेंटर के रूप में कार्य करेगा। नानकमत्ता व खटीमा में एक-एक उर्वरक बिक्री केंद्र खोलने का प्रस्ताव किया गया है। किसानों की सुविधा के लिए खटीमा मंडी में धान की फसल को सुखने के लिण् ड्रायर मशीन लगाने की योजना प्रस्तावित है। बोरा ने कहा बगुलिया-खालीमहुवट में उर्वरक केंद्र खुलने से किसानों को लाभ मिलेगा। यहां साकेत शाही, जगजीत सिंह मल्ली, धर्मेंद्र सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें