ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकिसान सम्मान निधि की राशि खातों में नहीं आने से किसान नाराज

किसान सम्मान निधि की राशि खातों में नहीं आने से किसान नाराज

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में रुपए नहीं आने से क्षेत्र के किसान पूर्व विधायक नारायण पाल के साथ पुलिस चौकी पहुंचे। पूर्व विधायक ने कहा की शासन प्रशासन किसानों के साथ सौतेला...

किसान सम्मान निधि की राशि खातों में नहीं आने से किसान नाराज
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 23 Sep 2019 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में रुपए नहीं आने से क्षेत्र के किसान पूर्व विधायक नारायण पाल के साथ पुलिस चौकी पहुंचे। पूर्व विधायक ने कहा की शासन प्रशासन किसानों के साथ सौतेला रवैय्या अपना रहा है। उन्होंने पंचायत चुनाव के बाद 30 अक्टूबर को क्षेत्र के हजारों किसानों के साथ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। पूर्व विधायक नारायण पाल सोमवार शाम क्षेत्र के किसानों के साथ पुलिस चौकी पहुंचे। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तहसील में क्षेत्र के हजारों किसानों ने फार्म भरे, लेकिन आज तक गिने-चुने किसानों के खाते में ही पैसा आया। जबकि सभी किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए के तीन किस्त के रूप में 6000 रुपए आने हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। इस मौके पर उत्तम आचार्य, विमल मंडल, सुरेश मालाकार, अमित मल्लिक, सनातन राय, जयदेव माल, सपन राय, देव शंकर मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें