ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबैठक में न आने पर डीएसओ से मांगा स्पष्टीकरण

बैठक में न आने पर डीएसओ से मांगा स्पष्टीकरण

खाद्य आयोग अध्यक्ष ने फर्जी राशन कार्ड बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दियेसमय पर खाद्य सर्तकता की बैठक न होने पर डीएसओ से मांगा स्पष्टीकरण समय पर खाद्य सर्तकता की बैठक न होने पर...

बैठक में न आने पर डीएसओ से मांगा स्पष्टीकरण
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 09 Dec 2019 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत ने खाद्य सतर्कता समिति की बैठक वर्ष 2011 से नहीं होने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने डीएम डॉ. नीरज खैरवाल को बैठक समय-समय पर नहीं कराने पर जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। सोमवार को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में खाद्य सतर्कता समिति की बैठक हुई। इस मौके पर आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि अंत्योदय व बीपीएल कार्डधारक जो इन श्रेणियों से बाहर आ गये हैं उनके स्थान पर पात्र व्यक्तियों के अंत्योदय व बीपीएल राशन कार्ड बनाये जाए। इस कार्य को प्रत्येक वर्ष एक अभियान के रूप में चलाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्डधारकों को समय पर राशन उपलब्ध होना चाहिए। इसलिए निर्धारित समय पर राशन की दुकानें खोली जाएं। समिति के सदस्यों ने बताया कि जनपद में कई स्थानों पर फर्जी राशन कार्ड बनाये गये हैं। इस पर अध्यक्ष द्वारा इसकी शीघ्र जांच कर जांच रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करने व संबंधितों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा राशन कार्ड से संबंधित जो भी शिकायतें आती है उन्हें परिवाद रजिस्टर में दर्ज किया जाए। शिकायतों के निस्तारण के लिए विभाग द्वारा जो भी कार्रवाई की गई हो। इस संबंध में शिकायतकर्ता के साथ आयोग को भी सूचित किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें