ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरपूर्व अर्द्धसैनिकों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

पूर्व अर्द्धसैनिकों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

पूर्व अर्द्ध सैनिक कल्याण समिति के वार्षिक सम्मेलन में पूर्व अर्द्ध सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए केन्द्र सरकार से समस्याओं का निराकरण करने की मांग की...

पूर्व अर्द्धसैनिकों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 10 Jan 2019 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व अर्द्ध सैनिक कल्याण समिति के वार्षिक सम्मेलन में पूर्व अर्द्ध सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए केन्द्र सरकार से समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। सम्मेलन के बाद पूर्व अर्द्ध सैनिकों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा। गुरुवार को पूर्व अर्द्ध सैनिकों का वार्षिक सम्मेलन सितारगंज रोड स्थित संगठन कार्यालय में हुआ। सम्मेलन में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पास किये गये। पूर्व अर्द्ध सैनिकों ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण की मांग की। पूर्व अर्द्ध सैनिकों ने कहा कि सेवानिवृत हो चुके अर्द्ध सैनिक पिछले काफी समय से सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों की सुध नहीं ले रही है। इससे पूर्व अर्द्ध सैनिकों में रोष है। पूर्व अर्द्ध सैनिकों ने सरकार से अर्द्ध सैनिक कल्याण निदेशालय का गठन करने, पूर्व अर्द्ध सैनिकों को भी सेना के तर्ज पर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने, केन्द्र सरकार द्वारा 2004 से बंद पुरानी पेंशन योजना को अर्द्ध सैनिक बलों के सैनिकों के लिए लागू करने, अर्द्ध सैनिक बलों के सैनिकों को भी कैंटीन में सीपीसी, जीएसटी में छूट देने, ड्यूटी के दौरान देश सेवा में प्राणों की आहूति देने वाले अर्द्ध सैनिकों को शहीद का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों की अनदेखा की तो उनको आने वाले चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यहां गोविंद सिंह बिष्ट, जेसी कन्याल, बीडी भट्ट, एसएस भंडारी, भैरव दत्त जोशी, दुर्गा सिंह सामंत, मोहन सिंह खोलिया, भगवान सिंह सामंत, बहादुर सिंह खोलिया, होशियार सिंह खनका, नंदा बल्लभ जोशी, दान सिंह, पूरन चंद आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें