Establishment of Senior Citizen Assistance Cell Proposed in Kashipur Meeting वरिष्ठ नागरिक सहायता सेल की हो स्थापना, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsEstablishment of Senior Citizen Assistance Cell Proposed in Kashipur Meeting

वरिष्ठ नागरिक सहायता सेल की हो स्थापना

काशीपुर में वरिष्ठ नागरिकों की बैठक में वरिष्ठ नागरिक सहायता सेल की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया। एएसपी अभय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकार की सुविधाओं और योजनाओं की पहुंच पर चर्चा हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 26 Aug 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
वरिष्ठ नागरिक सहायता सेल की हो स्थापना

काशीपुर। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित बैठक में वरिष्ठ नागरिक सहायता सेल की स्थापना का प्रस्ताव रखा गयाl साथ ही कई अन्य मांगों पर भी चर्चा की गई l सोमवार को एएसपी अभय सिंह की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों के हित में एक बैठक उनके कार्यालय में आयोजित हुई। वक्ताओं ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिकों तक वर्तमान में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएँ और योजनाएँ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुँचनी चाहिए। इस दिशा में पुलिस विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक सहायता सेल बनाने का प्रस्ताव रखा गयाl जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान प्रत्येक पुलिस चौकी पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की सूची उपलब्ध होने, समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों से सीधा संवाद व सहयोग सुनिश्चित किये जाने पर चर्चा हुई l कहा कि जिन वरिष्ठ नागरिकों का कोई सहारा नहीं है, उन्हें विशेष सहयोग व सुरक्षा दी जाए।ऐसे

मामलों पर संज्ञान लिया जाए जहाँ संतान अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा नहीं कर रहे हैंl बैठक में के डी एफ अध्यक्ष राजीव घई, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष हरीश कुमार, सचिव सीबी डोभाल, चक्रेश जैन, बीबी. भट्ट, जगदीश नरूला, राजेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।