
अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना में 31 तक आवेदन
संक्षेप: रुद्रपुर में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक योजना शुरू की गई है। इस योजना में 18 से 40 वर्ष के पात्र युवाओं को 10 लाख रुपये तक का...
रुद्रपुर। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के अशिक्षित व शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा घोषित अल्पसंख्यक समुदाय के 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के मूल निवासी पात्र हैं। योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है, जिसमें 25 प्रतिशत तक का अनुदान एवं 15 प्रतिशत लाभार्थी अंश निर्धारित किया गया है। ऋण की अधिकतम अदायगी अवधि 5 वर्ष रखी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदनी तोमर ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।

इच्छुक पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत कुल 20 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया जाना प्रस्तावित है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




