पचौरिया में हाथियों का आतंक, दो एकड़ फसल रौंदी
खटीमा रेंज के जंगल से सटे पचौरिया नई बस्ती में रविवार रात हाथियों ने आतंक मचाया। हाथियों ने ग्रामीणों की दो एकड़ धान की फसल रौंद डाली। ग्रामीणों ने शोर मचाकर और कनस्तर बजाकर हाथियों को जंगल की ओर...
खटीमा, संवाददाता। खटीमा रेंज के जंगल से सटे पचौरिया नई बस्ती में रविवार रात हाथियों ने आतंक मचाया। हाथियों ने ग्रामीणों की दो एकड़ धान की फसल रौंद डाली। ग्रामीणों ने शोर मचाकर और कनस्तर बजाकर हाथियों को जंगल की ओर भगाया। रविवार की रात करीब 15-20 हाथियों का झुंड गांव में घुस आया। हाथियों ने ग्रामीणों की दो एकड़ में बोई धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। ग्रामीण पदम राम, प्रताप राम, रतन राम, गोविंद राम, राजू कुमार आदि ने रात में ही कनस्तर बजाए, मशाल जलाईं और पटाखे फोड़ने के साथ ही हल्ला किया। इससे हाथी जंगल की ओर चले गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा नित्यानंद भट्ट, फॉरेस्ट गार्ड हिमांशु पंत, सुभाष चंद, विशेष राणा ने मौका मुआयना किया। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने को कहा। ग्रामीणों ने वन कर्मियों से वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।