ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरगूलरभोज में फसल की चौकीदारी कर रहे युवक को हाथी ने रौंदा

गूलरभोज में फसल की चौकीदारी कर रहे युवक को हाथी ने रौंदा

फसल की चौकीदारी कर रहे युवक को जंगली हाथी ने रौंदकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल युवक को बाजपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने काशीपुर हायर सेंटर रेफर कर...

गूलरभोज में फसल की चौकीदारी कर रहे युवक को हाथी ने रौंदा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 03 Jun 2020 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

फसल की रखवाली कर रहे युवक को खेत में घुसे हाथी ने रौंदकर बुरी तरह घायल कर दिया। युवक को बाजपुर निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे काशीपुर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया। ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।गूलरभोज डैम के अंदर पीपल पड़ाव रेंज के अंतर्गत पड़किया गांव निवासी बलजीत सिंह(18) पुत्र लाल सिंह ने अपने घर के पास खेत में धान की फसल लगाई है। जंगली जानवरों से फसल की रखवाली के लिये खेत के बीचोंबीच मचान भी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात बलजीत मचान पर खेतों की रखवाली कर रहा था। मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे एक हाथी खेत में घुस गया। बलजीत ने शेार मचाकर उसे भगाने की कोशिश की तो हाथी ने मचान पर हमला कर दिया। मचान टूटने से गिरे मनजीत को हाथी पैरों से कुचलने लगा। मनजीत ने मचान से गिरी रजाई लपेट ली और शोर मचाया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण खेत में दौड़े और किसी तरह हाथी को जंगल की ओर हांका।बुरी तरह घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से बाजपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बलजीत की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर काशीपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है युवक के कूल्हे की हड्डी टूटने के साथ ही गुर्दों में गंभीर चोट आने से स्थिति नाजुक बनी हुयी है। उधर, सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने मौका-मुआयना किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें