Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरElectricity Department Team Files Case Against Power Theft in Kichha

बिजली चोरी के आरोप में दो के खिलाफ केस दर्ज

किच्छा में विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, दो आरोपियों का किया गया गिरफ्तार।

बिजली चोरी के आरोप में दो के खिलाफ केस दर्ज
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 8 Aug 2024 08:23 AM
हमें फॉलो करें

किच्छा, संवाददाता विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते बुधवार को विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरूरानी की अगुवाई में विद्युत विभाग की टीम ने ग्राम वार्ड 10 और ग्राम गिद्धुपुरी में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने ग्राम गिद्धपुरी में रेवाचन्द्र पुत्र मेघाराम का बिजली मीटर धीमी गति से चलता पाया गया। टीम ने अभियान को आगे बढ़ाते हुए नई बस्ती वार्ड 10 में सेस पाल पुत्र बाबू राम का बिजली मीटर भी धीमी गति से चलता पाया गया। दोनों मीटर को विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला रूद्रपुर में चैक किया गया। विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला रूदपुर में जांच के दौरान पाया गया कि मापक की सीलो को छेड़-छाड़ कर मापक की टीपी के फेस एवं न्यूटल के तारो को अन्य बाह्य तारो से शन्ट लगाकर मापक को धीमा किया गया है। अवर अभियंता ओमकुमार की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें