Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरDynasty Modern Gurukul Academy Wins First Place in Hindi and Sanskrit Group Singing Competition

डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम

डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने भारत विकास परिषद की हिंदी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भारत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 1 Sep 2024 05:52 AM
share Share

खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने भारत विकास परिषद की शाखा स्तरीय हिंदी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। भारत विकास परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। देशभक्ति से ओतप्रोत व राष्ट्र के असल नायकों को समर्पित हिन्दी व संस्कृत गायन की इस प्रतियोगिता का उद्‌देश्य छात्रों में अपने गौरवशाली अतीत एवं उन्नतिशील वर्तमान से परिचय कराना है।इससे पूर्व भी विद्यालय द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता के राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।भारत विकास परिषद ने विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विजेता प्रतिभागियों में विद्यालय के छात्र दीपांशु गहतोड़ी,जतिन कठायत, हर्षित सिरोला, कपिल सामंत, आर्यन मनोला, विनय जोशी, प्रियांशी बिष्ट, संजना सिंह, साक्षी भट्ट, दीपक सिंह व यातार्थ चंद ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व संगीत प्रशिक्षकों श्री नरसिंह कुंवर, ऊधम सिंह व रेनू उपाध्याय को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन व समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें